Darbhanga Metro के लिए अब और नहीं करना पड़ेगा इंतजार, सरकार ने जारी की पहली किस्त
Darbhanga Metro: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है. यहां के दरभंगा जिले में जल्द मेट्रो का काम शुरू होने वाला है.
By Paritosh Shahi | October 20, 2024 5:10 PM
Darbhanga Metro: बिहार की राजधानी पटना में लोग अगले वर्ष से मेट्रो की सवारी करने लगेंगे. यहां मेट्रो के काम को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के एक और जिले में जल्द मेट्रो ट्रेन चलती दिखाई देने वाली है. खबर आई है कि दरभंगा में जल्द ही मेट्रो रेल दौड़ती दिख सकती है. कुछ माह पहले मोदी सरकार ने बिहार के दरभंगा समेत चार जिलों में मेट्रो चलाने की घोषणा की थी और अब दरभंगा मेट्रो (Darbhanga Metro)रेल परियोजना के लिए पहली किस्त जारी कर दी गई है. व्यापक गतिशीलता योजना, वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट और व्यवहार्यता अध्ययन के लिए किस्त के लिए 70 लाख 21 हज़ार रुपये जारी की गई है. पहली किस्त जारी होने के साथ ही दरभंगावासियों का मेट्रो का सपना साकार होता दिख रहा है.
Darbhanga Metro के लिए 4 कॉरिडोर प्रस्तावित
बता दें कि दरभंगा मेट्रो परियोजना के लिए चार कॉरिडोर प्रस्तावित हैं. इसमें से दो कॉरिडोर का सर्वे का काम पूरा हो चुका है. फर्स्ट कॉरिडोर के सर्वे में दरभंगा हवाईअड्डा से वीआईपी सड़क, बेंता होते हुए लहेरियासराय तक फाइनल किया गया है जबकि दूसरा कॉरिडोर जिले के भवानीपुर सकरी से दरभंगा शहर तक है. बताया जा रहा है कि मेट्रो रूट दरभंगा से लहेरियासराय तक ज़मीन के नीचे और कुछ जगहों पर पुल से होकर गुजरेगा.
आर्थिक गतिविधियों को लगेगा पंख
इस परियोजना से यात्रा सुगम, किफायती और सुरक्षित होगी. शहर के विकास को भी गति मिलेगी. हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे. मेट्रो शुरू होने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी, प्रदूषण में कमी आयेगी और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 के शुरुआत में दरभंगा मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.