Darbhanga Metro: दरभंगा में मेट्रो का होगा तीन कोरिडोर, पुराने मोहल्ले में होगा अंडरग्राउंड लाइन

Darbhanga Metro: एजेंसी राइट्स ने सर्वे रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंप दिया है. अब सरकार के निर्देश पर विभाग डीपीआर बनाने का काम शुरू करेगा. रिपोर्ट में संभावित रूट की लंबाई, स्टेशनों आदि की जानकारी दी गयी है.

By Ashish Jha | February 26, 2025 10:28 PM
an image

Darbhanga Metro: दरभंगा. मेट्रो चलाये जाने की संभावना पर अध्ययन का काम पूरा हो गया है. जमीन की उपलब्धता व प्रकृति को ध्यान में रखकर एलिवेटेड तथा अंडरग्राउंड लाइन बिछेगा. शहर के पुराने मोहल्ले में अधिकतर अंडरग्राउंड लाइन बिछाने का ही प्रस्ताव है. एजेंसी राइट्स ने सर्वे रिपोर्ट नगर विकास एवं आवास विभाग को सौंप दिया है. अब सरकार के निर्देश पर विभाग डीपीआर बनाने का काम शुरू करेगा. रिपोर्ट में संभावित रूट की लंबाई, स्टेशनों आदि की जानकारी दी गयी है.

तीन कॉरिडोर और 18 स्टेशनों का होगा निर्माण

रिपोर्ट की स्वीकृति के बाद योजना पूर्ण होने का लक्ष्य पांच वर्ष रखे जाने की बात पूर्व में राइट्स के प्रतिनिधियों ने बताया था. 18.8 किमी मेट्रो लाइन, तीन कॉरिडोर व 18 स्टेशनों का निर्माण होगा. 29 अक्तूबर 2024 को नगर निगम सभागार में मेट्रो परिचालन सर्वे रिपोर्ट पर हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों ने रूट सर्वे रिपोर्ट को नकार दिया था. पहले कॉरिडोर में नये रूट जोड़ने व स्टेशन निर्माण का सुझाव दिया था. दो कोच का परिचालन प्रस्तावित है. एक कोच की लंबाई 20.5 मीटर होगी.

19 किमी मेट्रो लाइन का होगा निर्माण

मेट्रो रेल परिचालन के लिए तीन कॉरिडोर तय किया गया है. प्रथम कॉरिडोर में दरभंगा हवाइ अड्डा से दिल्ली मोड बस स्टैंड, विश्वविद्यालय होते दरभंगा स्टेशन से अललपट्टी, डीएमसीएच, लहेरियासराय समाहारणालय होते आइटी पार्क तक. दूसरी कॉरिडोर आइटी पार्क से एकमीघाट होते शोभन एम्स तक तथा तीसरा कॉरिडोर हवाई अड्डा से शोभन एम्स तक बनेगा. सूत्रों की मानें तो 19 किमी मेट्रो लाइन का निर्माण होगा.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version