Darbhanga News: प्रेम-प्रसंग बनी हत्या की वजह, शादी नहीं करने पर महिला की चाकू से गोदकर की थी हत्या

Darbhanga News: जमालपुर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव से 27 फरवरी को आमना अपने बच्चे का इलाज के लिए घर से निकाली थी. 28 फरवरी की सुबह गेहूं के खेत से एक महिला का शव बरामद हुआ था.

By Radheshyam Kushwaha | March 4, 2025 2:27 AM
an image

Darbhanga News: प्रेम-प्रसंग के बाद शादी नहीं करने की वजह से आमना खातून की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. जमालपुर थाना क्षेत्र के झगरुआ गांव के निकट चार दिन पूर्व गेहूं के खेत में चाकू गोदकर आमना हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मधुबनी जिलांतर्गत भेजा थाना क्षेत्र के परवलपुर गांव के मौला बक्श के 24 वर्षीय मुस्तकीम नदाफ के रुप में हुई है. सोमवार को एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी की सुबह 6.30 बजे झगरुआ गांव के निकट गेहूं के खेत से क्षत-विक्षत एक महिला का शव बरामद हुआ था. सत्यापन के दौरान उसकी पहचान सिमरी निवासी मो. राशिद की पत्नी आमना खातून के रूप में की गयी

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

पुलिस ने संदेह के आधार पर मुस्तकीम नदाफ को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उसने कई चौंकाने वाली बातें कही. उसने अपने बयान में कहा कि पांच वर्ष से आमना खातून के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा रहा था. इस दौरान उसे दो लाख रुपए दिए थे. कई बार शादी के लिए आमना खातून के बीच प्रस्ताव रखा, लेकिन वह टाल-मटोल करती रही. इसी बीच 27 फरवरी को वह अपने दो वर्षीय पुत्र को लेकर इलाज के लिए उसके गांव परवल पहुंची. मुझे मोबाइल से बुलाया. बुलावे पर वह पहुंचा और आमना को बाइक पर बैठाकर झगरुआ बांध पर लाया. इस दौरान उसने पहले अपनी शादी की शर्त रखी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई. बात बिगड़ते देख हमने आमना के पेट में कई बार चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं शव को एक गेहूं के खेत में फेंक दिया. उसके साथ दो वर्ष के दूधमुंहे बच्चे को बांध पर छोड़कर फरार हो गया.

मृतका पहले से शादीशुदा थी

एसडीपीओ ने बताया कि मृतका पहले से शादीशुदा थी. इसकी शादी सिमरी गांव के मो. राशिद से हुई थी, लेकिन प्रेम-प्रसंग आरोपित मुस्तकीम नदाफ के साथ चल रहा था. मालूम हो कि जमालपुर थाना क्षेत्र के सिमरी गांव से 27 फरवरी को आमना अपने बच्चे का इलाज के लिए घर से निकाली थी. घर नहीं लौटने के बाद परिजन को आशंका होने लगी. परिजन खोजबीन करने लगे. इसी बीच 28 फरवरी की सुबह गेहूं के खेत से एक महिला का शव बरामद हुआ. शव की पहचान आमना के रूप में हुई. पुलिस ने शव की पहचान करा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान आरोपित मुस्तकीम नदाफ को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान वह अपनी गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर ली. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी दल में घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार झा, जमालपुर थानाध्यक्ष पुनि राहुल कुमार, अमित रंजन शामिल थे.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में अगले सप्ताह बारिश होने के आसार, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा आज का मौसम

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version