Bihar Train Video: बिहार के दरभंगा में एक अजीबोगरीब नजारा लोगों ने देखा. दरभंगा-हरनगर रेल खंड पर सोमवार की सुबह जब ट्रेन यहां से गुजर रही थी तो रेल फाटक खुला ही हुआ था. अंटौर में रेल फाटक को खुला हुआ देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. इंजन से उतरकर खुद फाटक बंद किया. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. फाटक पार करने के बाद चालक ने फिर से ट्रेन रोकी. इस बार गार्ड उतरे और फाटक खोला, जिसके बाद एसएच-88 पर फाटक के दोनों ओर खड़े वाहन रवाना हुए. ट्रेन चालक की सूझबूझ व जागरुकता की लोग तारीफ कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें