Video: बिहार में जब ट्रेन रोककर फाटक बंद करने उतरे ड्राइवर, वीडियो सामने आया

Bihar Viral Video: बिहार के दरभंगा में जब एक ट्रेन गुजर रही थी तो रेलवे का फाटक खुला हुआ था. ड्राइवर ने ट्रेन को रोका और उतरकर फाटक लगाने आए. फिर ट्रेन को आगे बढ़ाया. उसके बाद फिर से ट्रेन को रोका और गार्ड ने आकर फाटक को खोला.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 7, 2025 11:36 AM
an image

Bihar Train Video: बिहार के दरभंगा में एक अजीबोगरीब नजारा लोगों ने देखा. दरभंगा-हरनगर रेल खंड पर सोमवार की सुबह जब ट्रेन यहां से गुजर रही थी तो रेल फाटक खुला ही हुआ था. अंटौर में रेल फाटक को खुला हुआ देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी. इंजन से उतरकर खुद फाटक बंद किया. इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. फाटक पार करने के बाद चालक ने फिर से ट्रेन रोकी. इस बार गार्ड उतरे और फाटक खोला, जिसके बाद एसएच-88 पर फाटक के दोनों ओर खड़े वाहन रवाना हुए. ट्रेन चालक की सूझबूझ व जागरुकता की लोग तारीफ कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version