Darbhanga News: शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुए लगभग चार महीना होने को जा रहा, यू-डायस पर सभी छात्रों का डाटा अपडेट नहीं
Darbhanga News:शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुए लगभग चार महीना होने को जा रहा, लेकिन यू-डायस 2025- 26 पोर्टल पर सभी छात्र-छात्राओं का डाटा अबतक अपडेट नहीं हुआ है.
By PRABHAT KUMAR | July 23, 2025 10:57 PM
Darbhanga News: दरभंगा. शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुए लगभग चार महीना होने को जा रहा, लेकिन यू-डायस 2025- 26 पोर्टल पर सभी छात्र-छात्राओं का डाटा अबतक अपडेट नहीं हुआ है. जिले के 753 ऐसे सरकारी विद्यालय हैं, जिन्होंने छात्र प्रमोशन का कार्य प्रारंभ भी नहीं किया है. अन्य विद्यालयों ने डाटा अपडेशन का कार्य शुरू तो किया है, परंतु गति काफी धीमी है. छात्र प्रमोशन के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई, तो नामांकित बच्चे लाभकारी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं. इस बाबत शिक्षा विभाग निदेशालय ने जिला शिक्षा विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है. प्राप्त आंकड़ा के अनुसार जिले के सभी कोटि के सरकारी विद्यालयों में नामांकित 773892 विद्यार्थियों में से 478314 विद्यार्थियों का ही डाटा अपलोड हो पाया है. अब भी नए सत्र में 295578 नामांकित बच्चों का डाटा यू-डाएस पोर्टल पर अपलोड होना बांकी है.
24 घंटे के भीतर डाटा अपडेट करने का सख्त निर्देश
प्रखंड- स्कूलों की संख्या — नामांकित — पेंडिंग- अपलोड प्रारंभ नहीं करने वाले स्कूल
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.