Darbhanga News: शिविर लगा डीडीसी ने बीएलओ एप पर अपलोड कराया एन्यूमरेशन फॉर्म

Darbhanga News:एइआरओ ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए रविवार को जगह-जगह कैंप लगा मतदाताओं का एन्यूमरेशन फार्म बीएलओ एप पर अपलोड कराया.

By PRABHAT KUMAR | July 6, 2025 4:51 PM
feature

Darbhanga News: जाले. विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी स्वप्निल की अगुआई में एइआरओ ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए रविवार को जगह-जगह कैंप लगा मतदाताओं का एन्यूमरेशन फार्म बीएलओ एप पर अपलोड कराया. वहीं मौके पर मौजूद बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशिक्षण भी दिया. इसी क्रम में जाले नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह एइआरओ अजय कुमार ने कतरौल वसंत, प्रभारी सीओ सह एइआरओ वत्सांक करवा तरियानी एवं बेलबारा गांव व बीपीआरओ सह एइआरओ रूपेश कुमार ने अहियारी में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया. उनकी जिज्ञासा व समस्या का हरसंभव समाधान किया. शिविर में दर्जनों मतदाताओं का एन्यूमरेशन फॉर्म बीएलओ ऐप पर अपलोड किया गया. इधर, एइआरओ सह प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार मुरैठा एवं बंधौली पहुंचे. वहां बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया. एन्यूमरेशन फॉर्म बीएलओ ऐप पर अपलोड कराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version