यह ऑफिस जगन्नाथ झा के मकान में डेढ़ साल से किराये पर चल रहा था. घटना की जानकारी सबसे पहले सफाईकर्मी रामदुलारी ने मकान मालिक राजीव कुमार को दी, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. बहादुरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीपीओ अमित कुमार ने जांच शुरू की. जब ऑफिस का मुख्य दरवाजा नहीं खुला, तो पीछे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने प्रवेश किया.
कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली लाश
पुलिस को कमरे में जानवी की लाश पंखे से लटकी हुई मिली. ऑफिस स्टाफ ने बताया कि जानवी सुबह रोज की तरह समय पर ऑफिस पहुंची थी और बाकी स्टाफ से सामान्य बातचीत भी की थी. इसके बाद सभी कर्मचारी मार्केट के काम से बाहर चले गए थे, और जानवी ऑफिस में अकेली रह गई थी. कुछ ही देर में यह दुखद घटना सामने आई.
घटनास्थल से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है. जानवी के परिवार को सूचना दे दी गई है. फोरेंसिक टीम (FSL) को बुलाया गया है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. फिलहाल इस मामले में किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि युवती के निजी और प्रोफेशनल जीवन से जुड़ी हर जानकारी की जांच की जाएगी, ताकि सच सामने आ सके.
Also Read: बिहार में 29, 30, 31 मई को भारी बारिश मचाएगी तबाही, इन जिलों में IMD ने जारी की चेतावनी