Darbhanga News: केवटी. दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-527 बी पर ननौरा चौक के समीप एक निजी स्कूल के सामने सड़क किनारे बाइक सवार का शव मंगलवार की देर रात मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर निवासी ठक्को यादव के 32 वर्षीय पुत्र राजू कुमार यादव के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंचे. आनन-फानन में राजू को दिल्ली मोड़ के समीप एक निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि राजू मंगलवार को शिवधारा स्थित अपनी दुकान से बाइक से घर लौट रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. आसपास के गांव के लोग जमा हो गये. राजू की पत्नी समतुल देवी, मां शीला देवी के चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा. सांत्वना देने पहुंच रहे लोग भी दोनों की कारुणिक चीत्कार सुन अपनी आंसू नहीं रोक पा रहे थे. राजू को एक पुत्र प्रिंस कुमार तथा पुत्री श्रुति कुमारी है. इस बाबत समाचार प्रेषण तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें