Darbhanga News: नवनियुक्त शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. शशिभूषण को किया गया सम्मानित

Darbhanga News:शिक्षा संकायाध्यक्ष सह फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. शशि भूषण राय को बुधवार को कॉलेज में शिक्षाकर्मियों ने गुलदस्ता से स्वागत किया.

By PRABHAT KUMAR | July 16, 2025 5:36 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के नवनियुक्त शिक्षा संकायाध्यक्ष सह फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. शशि भूषण राय को बुधवार को कॉलेज में शिक्षाकर्मियों ने गुलदस्ता से स्वागत किया. उनकी नियुक्ति को लेकर कालेज के शिक्षाकर्मियों में काफी खुशी है. शिक्षाकर्मियों का कहना है कि शैक्षणिक प्रतिबद्धता, उत्कृष्ट प्रशासनिक दक्षता एवं नवाचारशील नेतृत्व क्षमता के कारण प्रो. राय की नियुक्ति डीन के पद पर की गयी है. वे शिक्षण, अनुसंधान और अकादमिक नेतृत्व में लम्बे समय से सक्रिय हैं. शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में उनका उल्लेखनीय योगदान है. नियुक्ति पर कॉलेज के सचिव डॉ नजीब अख्तर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह न केवल प्रो. राय की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि संस्थान के लिए गौरव की बात है. विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में शिक्षा संकाय नयी ऊंचाइयों को छुयेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version