Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने डिग्री पार्ट टू के पूर्ववर्ती छात्रों की परीक्षा के लिये शनिवार को कार्यक्रम जारी कर दिया है. जारी कार्यक्रम अनुसार आनर्स विषयों की परीक्षा पांच से आठ अगस्त तक तथा सब्सिडियरी विषयों की 11 से 21 अगस्त तक दो-दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा के लिये जिलावार एक- एक केंद्र बनाया गया है. दरभंगा जिले के सभी कालेजों के छात्रों की परीक्षा जाकिर हुसैन टीटी कालेज, मधुबनी में मिथिला टीटी कालेज, समस्तीपुर में जेपी टीटी कालेज, मथुरापुर एवं बेगूसराय में श्याम स्कूल आफ एजुकेशन किरतौल तेघड़ा केंद्र में परीक्षा होगी. आनर्स विषयों की परीक्षा क्रमशः पांच, छह, सात एवं आठ अगस्त को होगी. वहीं सब्सिडियरी एवं सामान्य विषयों की परीक्षा क्रमशः 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21 अगस्त को होगी.
संबंधित खबर
और खबरें