Darbhanga News: दरभंगा. 11 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को मिथिलावादी पार्टी के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया गया. मांगों लेकर पहुंचे लोगों ने निगम प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. अभिषेक कुमार झा ने कहा कि जीएम रोड में नाला को मुक्त करने के लिए चार माह पूर्व आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्रदर्शनकारी उपनगर आयुक्त मो. फिरोज से मिलकर मेयर, नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर को बुलाने तथा तत्काल 20 समरसेबुल लगवाने का आदेश जारी करने की मांग पर अड़े रहे. 11 सूत्री मांगों में वार्ड बार तीन-तीन समरसेबुल देने, हर घर नल की सुविधा, फागिंग सुनिश्चित करने, साफ-सफाई और स्वच्छता का समाधान, जलजमाव का स्थायी निदान आदि शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें