Darbhanga News: सदर. मंगलवार की सुबह करीब छह बजे जिला परिवहन विभाग की तेज रफ्तार गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंफर में जोरदार ठोकर मार दी. अनियंत्रित गाड़ी कुछ आगे जाकर सड़क किनारे करीब 30 फीट खायी में पलट गयी. घटना में प्रवर्तन अवर निरीक्षक (इएसआइ) मुन्ना कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. दो अन्य कर्मी अजय कुमार व रवि कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना मब्बी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की बतायी गयी है. बताया जाता है कि किसी वाहन का तेज रफ्तार में पीछा करने के दौरान परिवहन विभाग के चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया. गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंफर में जोरदार टक्कर मारते हुये आगे जाकर सड़क किनारे पलट गयी. ठोकर से परिवहन विभाग के बोलेरो का परखच्चा उड़ गया. मृतक इएसआइ समस्तीपुर जिले के हसनपुर स्थित खोरा गांव निवासी मुन्ना कुमार बताया गया है. घायलों में चालक अजय कुमार व कर्मी रवि शामिल है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
संबंधित खबर
और खबरें