Darbhanga News: परिवहन विभाग की तेज रफ्तार गाड़ी ने खड़े डंफर में मारी ठोकर, इएसआइ की दर्दनाक मौत

Darbhanga News:मंगलवार की सुबह करीब छह बजे जिला परिवहन विभाग की तेज रफ्तार गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंफर में जोरदार ठोकर मार दी.

By PRABHAT KUMAR | July 1, 2025 10:01 PM
feature

Darbhanga News: सदर. मंगलवार की सुबह करीब छह बजे जिला परिवहन विभाग की तेज रफ्तार गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंफर में जोरदार ठोकर मार दी. अनियंत्रित गाड़ी कुछ आगे जाकर सड़क किनारे करीब 30 फीट खायी में पलट गयी. घटना में प्रवर्तन अवर निरीक्षक (इएसआइ) मुन्ना कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. दो अन्य कर्मी अजय कुमार व रवि कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना मब्बी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की बतायी गयी है. बताया जाता है कि किसी वाहन का तेज रफ्तार में पीछा करने के दौरान परिवहन विभाग के चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया. गाड़ी सड़क किनारे खड़े डंफर में जोरदार टक्कर मारते हुये आगे जाकर सड़क किनारे पलट गयी. ठोकर से परिवहन विभाग के बोलेरो का परखच्चा उड़ गया. मृतक इएसआइ समस्तीपुर जिले के हसनपुर स्थित खोरा गांव निवासी मुन्ना कुमार बताया गया है. घायलों में चालक अजय कुमार व कर्मी रवि शामिल है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

कहते हैं अधिकारी

हादसे के पीछे की असली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना संभावित कारण हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version