दरभंगा. लनामिवि में उप कुलसचिव प्रथम बदल सकते हैं. बताया जाता है कि उप कुलसचिव प्रथम पद का अतिरिक्त दायित्व निभा रहे पीजी दर्शन शास्त्र विभाग के सह प्राध्यापक डॉ राजीव कुमार ने दो दिन पूर्व इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा को लेकर दिये पत्र में पद छोड़ने का कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्या बताया गया है. जबकि सूत्रों की मानें तो शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की ओर से विवि मुख्यालय में हुये आंदोलन के दौरान अतिरिक्त दबाव बनाये जाने को लेकर उन्होंने इस्तीफा दिया है. उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो उपकुलसचिव प्रथम पद का दायित्व दूसरे को मिल सकता है. हालांकि उनके इस्तीफा के बावत पूछे जाने पर कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने अनभिज्ञता जतायी है. कहा है कि अवकाश पूर्व देर शाम तक डॉ राजीव कुमार उनके साथ काम किये हैं. इस्तीफा की जानकारी उन्हें नहीं है. संपर्क करने पर डॉ राजीव कुमार ने कुछ भी बताने से इंकार किया है.
संबंधित खबर
और खबरें