Darbhanga News: दरभंगा. शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने सरकारी विद्यालयों, कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं की भूमि का ब्योरा संकलन करने को कहा है. इसके लिए जिले में भूमि डेटा कोषांग गठित किया जायेगा. इसे लेकर फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया है. पत्र में कहा गया है कि फॉर्मेट में भूमि से संबंधित अंचल का नाम, संबंधित राजस्व ग्राम, थाना संख्या, खाता संख्या, खेसरा संख्या, रकवा, भूमि पर दावा के आधार संबंधी दस्तावेज विद्यालय, कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा जिला स्तरीय भूमि डेटा कोषांग को उपलब्ध कराना है. संबंधित कोषांग इन डाटा काे जिला बंदोबस्त कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. कहा गया है कि जिला शिक्षा कार्यालय में इन संस्थानों की भूमि से संबंधित जानकारी सही ढंग से संधारित नहीं रहने के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें