Darbhanga News: विकसित कृषि संकल्प एक राष्ट्रव्यापी अभियान : उपमुख्यमंत्री

Darbhanga News:विकसित कृषि संकल्प एक राष्ट्रव्यापी अभियान है. इसे भारतीय कृषि के आधुनिकीकरण के लिए वैज्ञानिक प्रसार, स्थायी प्रथाओं और किसानों के सशक्तिकरण के माध्यम से शुरू किया गया है.

By PRABHAT KUMAR | June 12, 2025 9:30 PM
an image

Darbhanga News: बहादुरपुर. विकसित कृषि संकल्प एक राष्ट्रव्यापी अभियान है. इसे भारतीय कृषि के आधुनिकीकरण के लिए वैज्ञानिक प्रसार, स्थायी प्रथाओं और किसानों के सशक्तिकरण के माध्यम से शुरू किया गया है. ये बातें डीएमसी स्थित ऑडिटोरियम में गुरुवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के समापन समारोह में खरीफ कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि यह अभियान वर्ष में दो बार खरीफ एवं रबी की बोआई के पूर्व आयोजित किया जाता है, जिससे फसल उत्पादन, मृदा स्वास्थ्य एवं संसाधन प्रबंधन को सुधारने के लिए समय से क्षेत्रीय स्तर पर मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके. इस अभियान के तहत देश के 723 जिलों में 65 हजार से अधिक गांवों को शामिल कर 1.3 करोड़ से अधिक किसानों को सीधे तौर पर जोड़कर उन्हे वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों और स्थायी कृषि विकास को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला अंतर्गत 84 पंचायतों के 137 गांवों के लगभग 12372 किसानों तक इस अभियान के माध्यम से कृषि के नवीनतम तकनीक समेत केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संपषोति जानकारी प्रदान की गयी है. साथ ही किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया है. कहा कि अभियान को पूरे देश में 29 मई 2025 से प्रारंभ किया गया था, जो आजतक चलाया जा रहा है. आज इस कार्यक्रम का समापन दरभंगा जिला में हो रहा है. उन्होंने कहा कि 29 मई को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ओडिसा के पुरी जिला से इसकी शुरूआत की गयी थी. वहीं बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी ने कहा कि कृषि सबसे महत्वपूर्ण विभाग है. कृषि विभाग सभी जगह चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से किसान को जानकारी देती है. उन्होंने किसानों से इस कार्यक्रम में भाग लेने व वैज्ञानिक पद्धति के माध्यम से खेती करने का अनुरोध किया. उन्होंने उपमुख्यमंत्री से बेनीपुर में कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया. मंत्री हरि सहनी ने कहा कि भारत को कृषि प्रधान राष्ट्र कहा जाता है. उन्होंने किसानों से गो-पालन करने का आग्रह किया. धन्यवाद ज्ञापन हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद द्वारा किया गया. मौके पर अटारी पटना के निदेशक डॉ अंजनी कुमार, राज्य निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ मयंक राज, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, पौध संरक्षण के संयुक्त निदेशक डॉ प्रमोद कुमार, प्रधान वैज्ञानिक आरके जाट, संयुक्त निदेशक शष्य संजय नाथ तिवारी, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ, उद्यान के सहायक निदेशक नीरज कुमार झा, रसायन के सहायक निदेशक शिवेश कुमार, कृषि यंत्रीकरण के सहायक निदेशक डॉ आकांक्षा, जाले कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ इंदु शेखर, डॉ पूजा, डॉ निधि, डॉ प्रदीप विश्वकर्मा, पौध संरक्षण के सहायक निदेशक शाहिद जमाल, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरिमोहन मिश्र सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version