Darbhanga News: दरभंगा. गोदावरी सेवा आश्रम के तत्वावधान में दिव्यांग खेल व स्पेशल ओलंपिक्स विषय पर जागरूकता सह संवेदनशीलता कार्यशाला का आयोजन हुआ. साथ ही सामाजिक-शैक्षणिक पुनर्वास पर केंद्रित कार्यकारी बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता आश्रम के अध्यक्ष रोशन प्रकाश ने की. संचालन राज्य मीडिया प्रभारी लालू तुरहा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और स्पेशल ओलंपिक्स बिहार के अध्यक्ष डॉ शिवाजी कुमार ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सहयोग से समाज का सर्वांगीण विकास संभव है. न केवल अपने लिए, बल्कि पूरे समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए. दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं. उन्हें अवसर, सम्मान और मंच देना सभी का सामूहिक दायित्व है. मौके पर समिति के भाग्य नारायण साह, डॉ स्नेहा कुमारी, सोनी कुमारी, मुकुंद कुमार राय, दिनेश दास, अजित कुमार पासवान, डॉ प्रकाश झा, रामबाबू राम, जितेन्द्र कुमार, जय किशोर पासवान, विनीत कुमार, कौशिकी श्रीवास्तव, कुमोद कुमार, सत्यनारायण यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें