Dabhanga News: तैयारी पूरी, पहली सोमवारी पर उमड़ेंगे श्रद्धालु

Dabhanga News:सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में होने वाले जलाभिषेक र शिव पूजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

By PRABHAT KUMAR | July 13, 2025 7:09 PM
feature

Dabhanga News: हायाघाट. सावन की पहली सोमवारी पर शिवालयों में होने वाले जलाभिषेक र शिव पूजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मंदिरों का रंग-रोगन कियाय जा चुका है. रंग-बिरंगे बल्बों से सजावट की गयी है. प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में सोमवारी को लेकर अलग ही उत्साह है. खासकर बच्चियों का उत्साह विशेष है. फूल और बेलपत्र के इंतजाम कर लिया है. प्रखंड क्षेत्र के होरलपट्टी स्थित बाबा जनेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर की सफाई और रंग-रोगन आकर्षक ढंग से किया गया है. मंदिर की छटा अभी देखते ही बनती है. ग्रामीण परमानंद झा बताया कि इस मंदिर की विशेषता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है. भीड़ प्रबंधन की सारी व्यवस्था है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version