Darbhanga News: शिवगंगा घाट के जर्जर धर्मशाला को बांस-बल्ले से प्रशासन ने किया सील

Darbhanga News:न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शाशांक राज के आदेश के एक दिन बाद पूरी तरह जर्जर हो चुके धर्मशाला को सील कर दिया गया.

By PRABHAT KUMAR | July 17, 2025 7:09 PM
feature

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शाशांक राज के आदेश के एक दिन बाद पूरी तरह जर्जर हो चुके धर्मशाला को सील कर दिया गया. सनद रहे कि शिवनगरी कुशेश्वरस्थान में पहली सोमवारी को दर्दनाक हादसा हो गया था. मंदिर के सामने अवस्थित जर्जर शिवगंगा धर्मशाला की रेलिंग गिरने से तीन लोग घायल हो गए थे, जिसमें एक बुजुर्ग नारायणपुर निवासी राम इकबाल माली की मौत हो गई थी. वह वहां फूल माला बेचकर अपना जीवन-यापन कर रहाेथाे. इसके बाद न्यास समिति के अध्यक्ष राज ने जर्जर शिवगंगा धर्मशाला की बेरिकेडिंग का आदेश दिया था. आम लोगों से अपील की थी कि इस धर्मशाला के आस-पास न जायें. एसडीओ शशांक के आदेश के एक दिन बाद गुरुवार की रात धर्मशाला को बांस-बल्ले से फिलहाल पूरी तरह सील कर दिया गया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि तत्काल जब तक इस धर्मशाला को पूरी तरह तोड़कर हटा नहीं दिया जाता, तब तक समस्या का पूरी तरह समाधान नहीं होगा. फिलहाल बेरिकेडिंग होने के बाद से बड़ा खतरा लगभग टल गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version