Darbhanga: अंतिम सोमवारी पर संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर डीआइजी ने लिया जायजा

सावन की अंतिम सोमवारी पर संभावित भीड़ को देखते हुए डीआइजी स्वप्ना गौतम मेश्राम शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान पहुंची. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

By RANJEET THAKUR | August 1, 2025 9:18 PM
an image

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सावन की अंतिम सोमवारी पर संभावित भीड़ को देखते हुए डीआइजी स्वप्ना गौतम मेश्राम शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान पहुंची. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाबा कुशेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना की. इसके बाद एसडीओ शशांक राज व एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी से अंतिम सोमवारी को लेकर की गई तैयारी की जानकारी ली. कहा कि यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए सुरक्षा सहित अन्य जो भी कार्य करना है वह करें. उन्होंने शिवगंगा में पानी की गहराई के बारे में एसडीओ पूछा तो एसडीओ ने बताया कि बांस से शिवगंगा में बेरिकेडिंग की गयी है. अंचल स्तर पर कार्यरत तैराक और आपदा मित्र को लगाया गया है. इन्हें रविवार की रात से ही शिवगंगा स्नान घाट पर तैनात कर दिया जायेगा. उन्होंने मंदिर परिसर, गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला में बने घुमावदार रास्ते तथा शिवगंगा पोखर में बनी बेरिकेडिंग का जायजा लेते हुए अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिया. सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग बढ़ाने के साथ साथ गजेन्द्र नारायण सिंह धर्मशाला में बने घुमावदार रास्ते, शिवगंगा सहित चिन्हित स्थानों पर और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही. वहीं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने शिवगंगा में लगे बेरिकेडिंग में जाल लगाने का सुझाव देते हुए कहा कि जाल नीचे से लगा दिया जाता है तो यहां स्नान करने वाले शिव भक्त सुरक्षित रहेंगे. इधर मुखिया संघ के अध्यक्ष छेदी राय ने डीआइजी से अंतिम सोमवारी पर शिवगंगा में एनडीआरएफ की एक टीम तैनात करने की मांग की. मौके पर ग्रामीण एसपी आलोक, सीओ गोपाल पासवान, थानाध्यक्ष अंकित चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version