Dabhanga News: दरभंगा. प्रदेश सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी ने रविवार को शहर के अलग-अलग आठ स्थानों पर 1.87 करोड़ की लागत से सड़क और नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी अनुशंसा से मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत शहर में 125 से अधिक योजनाएं स्वीकृत हैं. जल्द ही इनका निर्माण शुरू होगा. मंत्री सरावगी ने कहा कि शहर की जर्जर सड़कों को चिह्नित कर उनका लगातार नव निर्माण कराया जा रहा है. सड़क के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधा के साथ जनता की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन निर्माण कार्यों से स्थानीय लोगों का आवागमन सुगम और सुविधाजनक होगी. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने मंत्री सरावगी का पाग-चादर से स्वागत किया. मंत्री ने उनकी समस्याओं को भी सुना. इस अवसर पर वार्ड पार्षद, स्थानीय नेता और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें