Darbhanga News: लंबी कूद के बालक वर्ग में दिलखुश व बालिका वर्ग में कंचन ने पाया पहला स्थान

Darbhanga News:प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धा में अंडर-14 एवं अंडर-16 बालक- बालिका वर्ग में प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन किया.

By PRABHAT KUMAR | July 6, 2025 10:52 PM
feature

Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धा में अंडर-14 एवं अंडर-16 बालक- बालिका वर्ग में प्रतिभागियों ने अपना प्रदर्शन किया. अंडर-14 लंबी कूद के बालक वर्ग में मवि नेहरा बालक के दिलखुश कुमार तथा बालिका वर्ग में उमवि राजे की कंचन कुमारी, अंडर-16 में मवि बंघात के घनश्याम महतो तथा बालिका वर्ग में मिउ विद्यालय बलौर की काजल कुमारी ने सफलता पाई. क्रिकेट बॉल थ्रो में अंडर-14 में उमावि चंपापट्टी रजवाड़ा के धर्मेंद्र कुमार, उमावि नरोत्तमपुर की अनन्या कुमारी तथा अंडर-16 में उमावि राजे के प्रभास कुमार को सफल घोषित किया गया. 60 मीटर अंडर-14 दौड़ में उमावि नजरा उर्दू के सागर कुमार, उमावि ब्रह्मपुर की ज्योति कुमारी, 600 मीटर दौड़ में उमावि नजरा उर्दू के राजा पासवान तथा मवि नेहरा बालिका की मीनाक्षी कुमारी, 100 मीटर दौड़ में अंडर-16 के उमावि नरोत्तमपुर के राधेश्याम तथा राधा कुमारी ने सफलता पाई. वहीं 800 मीटर दौड़ के अंडर-16 में प्लस टू उवि मांऊबेहट के विवेक कुमार पोद्दार को सफल घोषित किया गया. सफल प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया. मौके पर बीपीआरओ सह बीइओ अशोक कुमार, एचएम भोगेंद्र ठाकुर, लेखा सहायक जवाहर प्रसाद, नोडल देवकीनंदन झा, कमल नारायण सिंह, रंजीत कुमार, राधेश्याम महतो, अमित कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version