Darbhanga : धान की सीधी बोआई से मिट्टी का बेहतर रहता स्वास्थ्य, कम लागत में होती अधिक उपज

सही विधि व सही समय से धान की बोआई से किसान लाभ उठा सकते हैं.

By RANJEET THAKUR | June 27, 2025 11:05 PM
feature

जाले. काजी-बहेड़ा पंचायत के नगरडीह गांव में शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक निधि कुमारी ने धान की सीधी बोआई के लाभ, इसमें प्रयोग होने वाले यंत्र व खर-पतवार के प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि सही विधि व सही समय से धान की बोआई से किसान लाभ उठा सकते हैं. इसके तहत धान की भूमि का समतलीकरण, बीज दर, बीज की गहराई, सही किस्मों का चयन, खेत की तैयारी व बोआई, बोआई की तकनीकी, बोआई यंत्रों में जीरो ट्रिल सीड ड्रिल, मल्टी क्रॉप प्लांटर, राइस व्हीट सीडर, ड्रम सीडर इत्यादि के बारे में जानकारी दी. कहा कि धान की सीधी बोआई संसाधन संरक्षित खेती की एक तकनीक है. इससे 20 प्रतिशत जल तथा श्रम की बचत होती है. वर्तमान में धान की सीधी बोआई के लिए कई मशीनों के साथ-साथ व्यापक खर-पतवार प्रबंधन तकनीकी भी उपलब्ध है. सही विधि व सही समय से बोआई करनी चाहिए. इस तकनीक से मिट्टी के स्वास्थ्य में सुधार के साथ कम लागत में किसान अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. प्रशिक्षण में 35 महिला व चार पुरुष किसान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version