Darbhanga : जिला पूर्वी भाजपा कार्यसमिति की पहली बैठक संपन्न

जिला पूर्वी भाजपा कार्यसमिति की पहली बैठक गुरुवार को सुपौल बाजार स्थित विवाह उत्सव भवन में हुई.

By DIGVIJAY SINGH | May 22, 2025 9:52 PM
feature

Darbhanga : सशक्त बूथ निर्माण व जनसंपर्क अभियान में सक्रिय भागीदारी को बनायें मूल मंत्र: मंत्री Darbhanga : केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं कार्यकर्त्ता Darbhanga : भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक में आह्वान Darbhanga : बिरौल. जिला पूर्वी भाजपा कार्यसमिति की पहली बैठक गुरुवार को सुपौल बाजार स्थित विवाह उत्सव भवन में हुई. इसमें बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, सांसद गोपालजी ठाकुर व पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी मुख्य रूप से शामिल थे. मौके पर मंत्री सहनी ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर बल दिया. कहा कि हर कार्यकर्ता का मूल मंत्र अपने बूथ को सशक्त बनाने व सघन जनसंपर्क अभियान में सक्रिय भागीदारी होना चाहिए. वहीं सांसद ठाकुर ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की अपील कार्यकर्ताओं से की. कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण बिहार व मिथिला क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को विकास का प्रतीक बताया. पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान ने कार्यकर्ताओं से संगठन को परिवार की तरह मानकर कार्य करने का आह्वान किया. जिला महामंत्री संजय सिंह पप्पू ने कहा कि इस बार के बजट में भी मिथिला क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी गयी है. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से मिथिला को मिली परियोजनाओं को बड़ी उपलब्धि बताया. मौके पर राम ठाकुर, श्रवण चौधरी, रामनाथ सहनी, शीला पासवान, सरिता देवी, राधेश्याम झा, सुलेखा देवी, प्रदीप प्रधान, राहुल कर्ण, लाल मुखिया, रंजीत मिश्र, गंगा प्रसाद यादव, रजनीश सुंदरम, चंदन ठाकुर, सुधीर सिंह, मणिकांत मिश्र, माधव झा आजाद, लालकांत झा, राजकुमार सहनी, माधव चौधरी, राजकुमार अग्रवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version