
Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर सोमवार को डीएम कौशल कुमार ने शिवधारा बाजार समिति में वज्रगृह, मतगणना केंद्र और डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को विधानसभा वार मतगणना केंद्र, डिस्पैच सेंटर और वज्रगृह तैयार कराने काे कहा. स्ट्रांग रूम का नजरी नक्शा के साथ प्रपोजल बनाने का निर्देश दिया. पूल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को सड़कों का निर्माण एवं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान डीपीजीआरओ अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश रंजन, सदर एसडीएम विकास कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन एवं पुल निर्माण निगम आदि डीएम के साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है