Darbnahga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने अधिकारियों के साथ दिल्ली मोड़ से जयनगर 527 बी फोरलेन सड़क निर्माण और आमस-दरभंगा फोरलेन परियोजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान पता चला कि फोरलेन निर्माण में स्थानीय स्तर पर भू-अर्जन की कहीं-कहीं समस्या है. डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद को जल्द से जल्द भू-अर्जन समस्या के निदान का निर्देश दिया. डीएम ने भारत माला के परियोजना निदेशक को गुणवत्तापूर्ण और ससमय कार्य कराने काे कहा. संबंधित अधिकारियों से कहा कि गुणवत्ता और निर्धारित समय सीमा के अंदर सड़कों का निर्माण सुनिश्चित करें. निरीक्षण के क्रम में परियोजना निदेशक एनएचआइ आशुतोष कुमार सिन्हा, प्रोजेक्ट मैनेजर आमस-दरभंगा संजय कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें