Darbhanga: सेंटअप नहीं किये जाने से नाराज डीएमसी के छात्रों ने ठप कर दी अस्पताल की इमरजेंसी सेवा
दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सत्र 2022 के मेडिकल स्टूडेंट्स ने सेंटअप नहीं किये जाने के विरोध में अस्पताल के इमरजेंसी विभाग की चिकित्सा व्यवस्था को ठप कर दिया.
By RANJEET THAKUR | August 1, 2025 8:57 PM
दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के सत्र 2022 के मेडिकल स्टूडेंट्स ने सेंटअप नहीं किये जाने के विरोध में अस्पताल के इमरजेंसी विभाग की चिकित्सा व्यवस्था को ठप कर दिया. इसे लेकर अफरा- तफरी मच गई. जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ विकास कुमार डीएमसीएच पहुंचे तथा छात्रों से वार्ता की. बताया जाता है कि डीएम को बुलाये जाने की मांग पर छात्र अड़े हैं.
वर्ग में कम उपस्थिति तथा आंतरिक परीक्षा में कम नंबर
डीएमसी प्राचार्य डॉ अलका झा ने बताया कि स्टूडेंट्स के हड़ताल की जानकारी जिला प्रशासन को दी गयी है. बतायी कि एनएमसी के मुताबिक छात्रों की उपस्थिति पूरी नहीं है. साथ ही फर्स्ट इन्टररनल एसेसमेंट में नम्बर कम है. इस कारण 16 छात्रों को सेंटअप होने से रोका गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.