Darbhanga News: जाले. पवार सब स्टेशन जाले से लगभग 18 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. 14 जुलाई की रात साढ़े 10 बजे बूंदा-बूंदी शुरु होते ही जाले पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. उपभोक्ताओं के इनवर्टर की बैट्री भी डाउन हो गई. भीषण गर्मी में लोग हाथ पंखा लेकर रतजगा करते नजर आए. बता दें कि इस इलाके के लोग पहले से ही पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. चापाकल, हैंडपंप ने पानी देना बंद कर दिया है. लोगों के समक्ष पेयजल की भीषण समस्या है. इसे देखते हुए नगर परिषद द्वारा पानी के टैंकर से आसपास के क्षेत्रों में पीने की आपूर्त्ति की जा रही है. बिजली की आपूर्त्ति ठप हो जाने से पानी की सप्लाई भी ठप हो गयी है. पेयजल के लिए लोग भटकते रहे. इस संबंध में बिजली विभाग के जेइ कुमार गौरव ने बताया कि बीती रात आंधी के साथ हुई बूंदा-बांदी में जलेश्वरीस्थान के पीछे 11 हजार मुख्य संचरण लाइन पर पेड़ गिर गया. इससे तार के साथ दो बिजली का खंबा भी टूट गया है. टूटे खंबे की जगह नया खंबा गाड़ा जा चुका है. जल्द ही उस पर तार चढ़ाकर सेवा बहाल कर दी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें