Darbhnaga : सेवानिवृत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बनें डॉ कौशल किशोर

लनामिवि एवं महाविद्यालय सेवानिवृत कर्मचारी संघ की आमसभा राजदेव राय की अध्यक्षता में हुई.

By SATISH KUMAR | July 18, 2025 6:33 PM
an image

विश्वविद्यालय प्रशासन को नौ सूत्री मांग-पत्र सौंपेगा संघ संघ की आम सभा में लिये गये कई निर्णय दरभंगा. लनामिवि एवं महाविद्यालय सेवानिवृत कर्मचारी संघ की आमसभा राजदेव राय की अध्यक्षता में हुई. वर्तमान अध्यक्ष राजदेव राय को संरक्षक एवं डॉ कौशल किशोर ठाकुर को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया. महासचिव के पद पर महासचिव सत्यानारायण सिन्हा को बरकरार रखा गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व के पदधारकों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों को यथावत रखा जाय. कर्मचारियों से संबंधित नौ सूत्री मांग-पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को समर्पित करने के लिये अध्यक्ष एवं महासचिव को अधिकृत किया गया. इनकी मांगों में कर्मचारियों के बकाया 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता का भुगतान, 2017-19 तक के 20 प्रतिशत वेतनान्तर का भुगतान, एक अप्रैल 1981 से बकाये राशि का भुगतान, एक अप्रैल 2017 से अद्यतन सप्तम वेतनमान के आधार पर सेवानिवृत कर्मचारियों के ग्रैच्युटी एवं अर्जित अवकाश का भुगतान, उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सामूहिक जीवन बीमा का भुगतान 12 प्रतिशत सूद के साथ, 24 मई 2017 को वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति द्वारा किये गये वेतन निर्धारण को लागू करने, पारित न्यायादेश के आलोक में वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा सत्यापित वेतन बिन्दु को निरस्त करना, सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए पारित न्यायादेश का अनुपालन करना एवं मृत कर्मचारियों के पाल्यों की नियुक्ति शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version