Darbhanga News: आज खत्म हो रहा डेडलाइन, नाला उड़ाही का काम पूरा नहीं

Darbhanga News:मौसम का मिजाज बदलने लगा है. धूप-छांव के बीच हवा का रुख बारिश के संकेत दे रहे हैं.

By PRABHAT KUMAR | June 14, 2025 10:24 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. मौसम का मिजाज बदलने लगा है. धूप-छांव के बीच हवा का रुख बारिश के संकेत दे रहे हैं. सूचना के अनुसार मानसून ठहरा हुआ है. किसी भी दिन दस्तक दे सकता है. इसका शिद्दत से इंतजार भी हो रहा है, लेकिन मानसून पूर्व नाला उड़ाही का डेडलाइन समाप्ति होने का महज एक दिन शेष रह गया है, बावजूद काम पूर्ण नहीं हो सका है. बता दें कि नाला उड़ाही पूर्ण करने के लिए 15 जून की तिथि निर्धारित थी, परंतु अभी भी 35 फीसदी काम शेष ही है. ऐसे में बारिश होने की स्थिति में जलजमाव तय माना जा रहा है. शनिवार को नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ आदि ने तीनों जोन में नाला उड़ाही कार्य का मुआयना किया. नाला उड़ाही की सुस्ती पर चिंता के साथ नाराजगी जाहिर की. एक सप्ताह के अंदर बचे काम को पूर्ण करने का सख्त आदेश दिया. बता दें कि बरसात में शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से बचाने के लिए मानसून पूर्व नाला उड़ाही कार्य शुरु कराया गया था. इसकी लगातार समीक्षा भी की जा रही थी. नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने बताया कि कुछ काम बांकी है. एक सप्ताह के अंदर कार्य संपन्न करा लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version