Darbhanga News: सावन का महीना, फिर भी दिन-व-दिन विकराल होता जा रहा पेयजल संकट
Darbhanga News:बरसात का समय जैसे-जैसै गुजरता जा रहा है, पेयजल संकट गहराता जा रहा है.
By PRABHAT KUMAR | July 12, 2025 6:37 PM
Darbhanga News: अलीनगर. बरसात का समय जैसे-जैसै गुजरता जा रहा है, पेयजल संकट गहराता जा रहा है. वैसे तो पूरे प्रखंड क्षेत्र में कमोबेश यह समस्या बढ़ती जा रही है, लेकिन सर्वाधिक परेशानी पकड़ी, मोतीपुर एवं नरमा नवानगर पंचायतों में हो रही है. अधिकांश चापाकलों ने पानी देना बंद कर दिया है, जो चालू अवस्था में हैं, उनसे भी पानी आना कम होता जा रहा है. पकड़ी पंचायत के जौघट्टा तथा नरमा नवानगर पंचायत के नवानगर गांव (दक्षिणी) में जलसंकट विकराल हो गया है. मोतीपुर पंचायत के अंटौर, मोतीपुर एवं अंदौली गांव में भी चापाकलों से कम पानी निकलने के कारण जलसंकट का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. जौघट्टा गांव के जिल्ला टोल के चंदर यादव के आंगन का चापाकल काफी कम पानी दे रहा है, तो उनके बगल के भुनेश्वर यादव के चापाकल की भी ऐसी ही स्थिति है. वहीं सूरज नारायण यादव के दरवाजे पर गड़ा इंडिया 3 मार्का चापाकल थोड़ा सही, पर पानी दे रहा है जिसके सहारे कई परिवार काम चला रहा है. शंभु यादव का चापाकल तथा अशोक यादव का चापाकल भी बिल्कुल कम पानी दे रहा है. पुवारी टोल की भी यही स्थिति है जहां एक ही स्थान पर बोर किए राजमणि यादव तथा उनके भाई जीतन यादव के चापाकल से भी नहीं के बराबर पानी निकल रहा है. वहीं बौआ दाय देवी के चापाकल की भी ऐसी ही स्थिति है.
पोखर किनारे का चापाकल बना सहारा
गांव के बुजुर्ग अधिवक्ता देवेंद्र नाथ यादव के आंगन के हैंड पंप ने भी पानी देना छोड़ दिया है. इस कारण घर से दूर राजेंद्र यादव के चापकल से पानी लाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि पोखर के किनारे होने के कारण यह चापाकल पर्याप्त तो नहीं किंतु काम चलने योग पानी दे रहा है. इसके सहारे कई परिवारों का वक्त गुजर रहा है. गांव की एक भी नल-जल योजना का जलापूर्ति सिस्टम लंबे समय से बहाल नहीं है. बिंजुल सहनी एवं उनकी पत्नी गोरकी देवी के आंगन का चापाकल सूख गया है जिसके कारण वह दूर के चापाकल से पानी लाकर अपनी जरूरत पूरी करते हैं. रोज नहा नहीं पाते. तीन-चार दिनों पर स्नान करते हैं. दूसरे लोग उन्हें पानी लेने में भी बाधा करते हैं. पीने के लिए वह 30 रुपए का केन खरीदते हैं.
महीने भर से गहराया संकट
वीणा देवी तथा उनकी देवरानी आरती देवी के आंगन के चापाकल ने भी पानी देना छोड़ दिया है. इस कारण वह करीब डेढ़ सौ मीटर दूर अपने दरवाजे के चापाकल से पानी लेकर अपनी जरूरतें पूरी करती हैं. गांव में यह संकट करीब महीने भर में गहरा गया है. पंचायत के पकड़ी तथा मिल्की गांव के वार्डों में भी कमोबेश ऐसी ही समस्या है. इसी प्रकार मोतीपुर पंचायत के मोतीपुर,अंटौर तथा अंदौली गांव में हाय-तौबा मची है.
भाजपा नेता भेज रहे पानी का टैंकर
नरमा नवानगर पंचायत के नवानगर गांव (दक्षिणी) के सुशील झा, मनीष कुमार झा, गंगा प्रसाद मंडल, सुमन कुमार झा, विनोद मंडल, कमलेश मंडल एवं डोमी ठाकुर सहित कई लोगों के चापाकलों ने या तो बिल्कुल ही पानी देना छोड़ दिया है या काफी प्रयास करने पर थोड़ा-थोड़ा पानी दे रहा है. इससे उसे टोला के लोग जल संकट का सामना कर रहे हैं. विकट परिस्थिति को देखते हुए नवानगर में भाजपा के जिला मंत्री संजय कुमार सिंह पप्पू ने गत नौ जुलाई से प्रतिदिन सुबह में पानी का टैंकर भेजना शुरू कर दिया है जिससे लोगों को कुछ राहत मिल रही है. इसी प्रकार इस पंचायत के श्यामपुर गांव के अधिकांश हैंड पंप से पानी की मात्रा बिल्कुल कम हो गई है, जिससे ग्रामीण चिंतित हैं.
कहते हैं अधिकारी
पकड़ी एवं मोतीपुर पंचायत से ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इससे लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को अवगत करा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.