Darbhanga News: चरम पर पहुंचा पेयजल संकट, चारों तरफ मची त्राहि-त्राहि

Darbhanga News:लगातार गुर्रा रहे मौसम तथा अनावृष्टि के कारण पेयजल संकट धीरे-धीरे आपदा का रूप लेता जा रहा है.

By PRABHAT KUMAR | June 16, 2025 10:12 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. लगातार गुर्रा रहे मौसम तथा अनावृष्टि के कारण पेयजल संकट धीरे-धीरे आपदा का रूप लेता जा रहा है. शहर से लेकर गांव तक इस समस्या की चपेट में आ गया है. विशेषकर शहरी क्षेत्र में स्थिति विकटतम हो गयी है. चारों तरफ त्राहिमाम की स्थिति बन गयी है. शहर के दो-तिहाई वार्डों के लोग नगर निगम के टैंकर पर आश्रित हो गये हैं. धीरे-धीरे यह समस्या पांव फैलाती ही जा रही है. नित्य नये इलाकों से जल संकट की सूचना मिल रही है. कहने के लिए ग्रामीण क्षेत्र है, लेकिन शहर से सटे होने के कारण उन इलाकों को भी शहरी क्षेत्र ही माना जाता है. ऐसे निचले इलाकों में भी अब जल संकट शुरू हो गया है. स्थिति यह हो गयी है कि जिन क्षेत्रों में 2019 जैसे हालात में भी चापाकल सुचारू रहे थे, उन इलाकों के चापाकल भी अब तेजी से सूख रहे हैं.

अचानक सूख गया पूरे मोहल्ले का चापाकल

शहर में बेला मोड़ एक छोटा सा मोहल्ला है. इसमें डेढ़ दर्जन आवासीय मकान बने हैं. इसके दो तरफ गहरा एवं विशाल जलग्रहण क्षेत्र है, जो प्राय: सालों भर पानी से भरा रहता है. अबतक इस मोहल्ले के लोगों को जल संकट से नहीं जूझना पड़ा था. बताया जाता है कि करीब तीन सप्ताह से चापाकल हांफने लगा. लोग आधी रात बाद मोटर चलाते थे तो धीरे-धीरे पानी आता था. पिछले एक सप्ताह से यह भी खत्म हो गया. पांच दिनों के भीतर मजबूरन चार लोगों ने समरसेबुल लगवाया है. शेष परिवार भी अब विवशता में इसकी तैयारी में हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति छपकी पड़री मोहल्ले की भी है. दो दिन के लिए गांव गये गृहस्वामी जब सोमवार को लौटे तो चापाकल ने पूरी तरह से हाथ खड़ा कर दिया.

34 वार्डों में टैंकर से पहुंच रहा पानी

पड़ोसी धर्म का कर रहे निर्वहन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version