Darbhanga News: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा शुरू करने की तेज हुई कवायद
Darbhanga News: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर की कवायद तेज हो गयी है.
By PRABHAT KUMAR | June 30, 2025 7:12 PM
Darbhanga News: दरभंगा. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर की कवायद तेज हो गयी है. विभिन्न विभागों में कार्य करने को लेकर मैन पावर की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रशासन द्वारा जैम पोर्टल पर इसे लेकर निविदा निकाली गयी है. अब आउटसोर्सिंग कंपनी का चयन किया जायेगा. कंपनी के माध्यम से टेक्नीशियन व अन्य स्टाफ की बहाली की जायेगी. डीएमसीएच प्रशासन द्वारा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर शुरू करने के लिये मैनपावर की मांग की गयी थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल प्रशासन को निविदा के माध्यम से आउटसोर्सिंग कंपनी के चयन की अनुमति दी गयी थी. इसका अनुपालन करते हुये अस्पताल प्रशासन ने यह पहल की है. बताया गया है कि अगले माह तक मैनपावर की नियुक्ति के लिये कंपनी का चयन कर लिया जायेगा. इसके पश्चात आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.
विभागाध्यक्षों की सूची के आधार पर स्टॉफ की होगी नियुक्ति
वर्तमान में छह विभागों का ओपीडी संचालित
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 27 जून 2024 से छह विभागों का ओपीडी संचालित किया जा रहा है. इसमें न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग शामिल है. वर्तमान में मरीजों के लिये केवल ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा दी जा रही है. इंडोर सेवा के लिये मरीज व परिजन अभी भी इंतजार कर रहे हैं.
150 करोड़ की लागत से बना है अस्पताल
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर शुरू करने के लिये आउटसोर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति के लिये प्रक्रिया चल रही है. विभागीय निर्देश के तहत आउटसोर्सिंग कंपनी के चयन के लिए निविदा निकाली गयी है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.