Darbhanga News: घनश्यामपुर. जमालपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय तेतरी के समीप बने गड्ढे में मवेशी धोने गये आठ वर्षीय बच्चे की मौत डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान भुभौल निवासी राजू पासवान के पुत्र अनुराग के रुप में हुई है. बताया जाता है कि मवेशी धोने के क्रम में गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर जमालपुर की पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें