Darbhanga : सरिया लदे ट्रक की चपेट में आने से सीतामढ़ी के बुजुर्ग की मौत

जाले बाजार स्थित गांधी चौक के निकट सरिया लदे ट्रक के पिछला चक्का के नीचे कुचलकर मोपेड सवार की मौत शुक्रवार की सुबह हो गई.

By RANJEET THAKUR | July 4, 2025 10:55 PM
an image

जाले. जाले बाजार स्थित गांधी चौक के निकट सरिया लदे ट्रक के पिछला चक्का के नीचे कुचलकर मोपेड सवार की मौत शुक्रवार की सुबह हो गई. मृतक सीमावर्ती सीतामढ़ी जिला के बोखरा थाना क्षेत्र के बठौल निवासी रामदेव दास का 55 वर्षीय पुत्र जयकांत दास बताया गया है. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. वह किसी काम के सिलसिले में जाले गया था. बगल से सरिया से लदा 18 चक्का वाला ट्रॉली (डब्ल्यूबी 37 इ-6133) गुजर रहा था. इसी क्रम में मोपेड (बीआर 06 डीइ-7596) का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रॉली के पिछला चक्का के नीचे आ गया. इसमें उसका सिर चक्का के नीचे आकर कुचल गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इधर ट्रॉली चालक पंजाब निवासी मलकीत सिंह ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया. बता दें कि ट्रॉली पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से सरिया लेकर जाले के किसी हार्ड वेयर स्टॉकिस्ट के यहां आ रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं ट्रॉली सहित मृतक का मोपेड जब्त कर लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version