Darbhanga : जिंदगी का जंग हार गये सड़क हादसे में जख्मी उछटी के बुजुर्ग

छटी निवासी 60 वर्षीय महादेव साहु की गुरुवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | May 30, 2025 6:43 PM
an image

उपचार के दौरान निजी अस्पताल में हो गयी मौत, परिजनों में मचा कोहराम बिरौल. बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग एसएच-56 पर एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में घायल उछटी निवासी 60 वर्षीय महादेव साहु की गुरुवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि सड़क हादसे में गंभीर से जख्मी होने की स्थिति में उन्हें कई अस्पतालों में इलाज के बाद आखिरकार सुपौल बाजार के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र मुन्ना साहु ने बताया कि गत 21 मई को पिता प्रति दिन की तरह सुपौल बाजार में मजदूरी कर शाम करीब सात बजे घर लौट रहे थे. इसी दौरान हाटी गांव के निकट एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. ठोकर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. पहले उन्हें स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया. पीएमसीएच में हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें वापस घर लेकर आये और सुपौल बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही बिरौल पुलिस वहां पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि परिजन के आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर महादेव साहु की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया है. स्थानीय मुखिया मिथिलेश शर्मा ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version