Darbhanga News: मीटरिंग यूनिट व पोल लगाने के लिए आज बाधित रहेगी दर्जनों मोहल्लों की बिजली

Darbhanga News:डीएमसीएच उपकेंद्र में मीटरिंग यूनिट लगाने व पुरानी 33 केवीए लाइन के मेंटेनेंस कार्य को सोमवार की सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

By PRABHAT KUMAR | June 29, 2025 10:37 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच उपकेंद्र में मीटरिंग यूनिट लगाने व पुरानी 33 केवीए लाइन के मेंटेनेंस कार्य को सोमवार की सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. फीडर संख्या दो एवं छह से आधा घंटा के अंतराल पर रोटेशन के तहत बिजली आपूर्ति की जाएगी. इस दौरान रहमगंज, केएस कॉलेज रोड, पुरानी मुंसिफ, मिल्लत कॉलेज, करमगंज चौक, कोतवाली थाना, भटियारीसराय, दोनार चौक, अल्लपट्टी, गंगासागर, दिग्घी वेस्ट, मिश्र टोला, भगवानदास जेपी चौक, बाजिदपुर, महदौली, उर्दू बाजार, साहसुपन, गायत्री मंदिर, इमामबाड़ा, पुरानी मछहट्टा आदि इलाके प्रभावित रहेंगे. कादिराबाद उपकेंद्र से जुड़े इंजीनियरिंग फीडर में पोल लगाने का काम होगा. इस वजह से सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली गुल रहेगी. एनएच57, अलीनगर, गोपालसाह पोखर, सोनार टोला, महात्मा गांधी कॉलेज, बापू चौक एवं इंजीनियर फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इसी फीडर में कार्य को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान बाजार समिति, कोठिया, करकौली, हरपुर, शीशो पूर्वी, शीशो पश्चिमी, मब्बी, मखनाही, केतुका, लाधा, मुहमदपुर, बिरने, बरिऔल, कहरिया, करजापट्टी, माधोपट्टी, बौआरा, हरिहरपुर आदि इलाके प्रभावित रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version