Darbhanga News: दरभंगा. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र की ओर से जुलाई 2025 सत्र के सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन एवं दूरस्थ माध्यम से नामांकन तथा पुनः पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. क्षेत्रीय केंद्र निदेशक डॉ संतन कुमार राम ने बताया कि अब ऑनलाइन तथा दूरस्थ माध्यम से नामांकन व पंजीकरण के लिए आवेदन 15 अगस्त तक स्वीकार किया जाएगा. बताया कि शिक्षार्थी इग्नू की वेबसाइट https://www.ignou.ac.in/ पर पसंद के पाठ्यक्रमों का चयन कर नामांकन करा सकते हैं. 2.5 लाख प्रति वर्ष पारिवारिक आय की सीमा में आने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को बीए, बीकाम एवं बीएससी कार्यक्रमों के फीस में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी. इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा द्वारा एमएससी जन्तुविज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भूगोल, गृहविज्ञान, एमसीए, एमबीए, पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक तथा स्नातकोत्तर सहित 200 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा है.
संबंधित खबर
और खबरें