Darbhanga: आज से सरकारी स्कूलों में शुरू होगा नामांकन पखवाड़ा
सरकारी स्कूलों में मंगलवार से विशेष नामांकन पखवाड़ा शुरू हो रहा है.
By RANJEET THAKUR | March 31, 2025 10:46 PM
दरभंगा. सरकारी स्कूलों में मंगलवार से विशेष नामांकन पखवाड़ा शुरू हो रहा है. 15 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में छह वर्ष के सभी बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा. नामांकन की तिथि को विद्यालय में विशेष प्रवेश उत्सव होगा. अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके बच्चों का नामांकन लिया जाएगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने शैक्षिक सत्र 2025 -26 में प्रवेशोत्सव नामांकन पखवाड़ा में छह वर्ष आयु पूरा करने में छह महीने कम रहने पर भी बच्चों का पहली कक्षा में नामांकन लेने को कहा है.
कहा गया है कि जिन बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी में नहीं है एवं उन्होंने छह वर्ष पूरा कर लिया है अथवा अगले छह माह में पूरा कर लेंगे, उनके अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा. बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में प्रोविजनल नामांकन लेने को कहा गया है. बाद में अभिभावकों को बच्चों का आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में प्रधानाध्यापक सहयोग करेंगे. कहा गया है कि प्रवेश उत्सव नामांकन अभियान में बच्चों का नामांकन निकट विद्यालय में सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता होगी. इसके लिए विद्यालय शिक्षा समिति के पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका समूह का आपस में समन्वय प्रधानाध्यापक करेंगे.
पोषक क्षेत्र में कोई बच्चा अनामांकित नहीं, बीइओ को एचएम देंगे प्रमाण पत्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.