Home बिहार दरभंगा Darbhanga News: मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का अपने ही पंचायत के स्कूल में होगा नामांकन

Darbhanga News: मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का अपने ही पंचायत के स्कूल में होगा नामांकन

0
Darbhanga News: मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का अपने ही पंचायत के स्कूल में होगा नामांकन

Darbhanga News: दरभंगा. शैक्षणिक सत्र 2025-26 से वार्षिक माध्यमिक (दसवीं) परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का यथासंभव 11वीं कक्षा में नामांकन उसी विद्यालय में लिया जाए, जहां से वे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. यदि कोई विद्यार्थी दूसरे विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन करता है, तो विद्यार्थी द्वारा आवेदित विद्यालय नामांकन के लिए नियम के अनुसार आवंटित किया जाएगा. दूसरे विद्यालय में नामांकन लेने को इच्छुक विद्यार्थी का नामांकन उनके मूल विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा निर्गत स्थानांतरण प्रमाण पत्र तथा विद्यालय में नामांकन के लिए तैयार मेधा सूची के आधार पर किया जा सकेगा. इस आशय का पत्र माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने जारी की है. उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजे पत्र में कहा है कि 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए समिति द्वारा संचालित ओएफएसएस पोर्टल पर आवेदन लेने की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाए. निदेशक ने स्पष्ट किया है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 का परिणाम मार्च 2025 में ही प्रकाशित किया जा चुका है. अप्रैल महीना समाप्त होने को है, किंतु अभी तक 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पायी है. इस कारण राज्य के 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य बाधित है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी पंचायत में प्लस टू स्कूल स्थापित है तथा बिहार लोक सेवा आयोग से अपेक्षित संख्या में इन विद्यालयों में शिक्षक पदस्थापित किए गए हैं. उन्होंने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए सभी आवश्यक प्रमाण पत्र की कमी की स्थिति में औपबंधिक रूप से विद्यार्थियों का नामांकन करना सुनिश्चित करेंगे. बता दें कि बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल जिले के 42 हजार से अधिक विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में नामांकन का इंतजार है. उल्लेखनीय है कि विभागीय निर्णय के अनुसार यह पहला मौका होगा जब डिग्री कॉलेज में 11वीं कक्षा में छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version