Darbhanga News: बिरौल. गंभीर जलसंकट तथा संभावित बाढ़ से निबटने की तैयारी को लेकर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को बैठक की गयी. अध्यक्षता सांसद गोपालजी ठाकुर ने की. इसमें सांसद ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बाढ़ पूर्व की सभी तैयारियों को समय सीमा के भीतर हरहाल में पूर्ण करें. जल संकट की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने पीएचइडी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचायतों में नल-जल योजना के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें. जल मीनारों की मरम्मत, चापाकलों को दुरुस्त करने एवं नल-जल आपूर्ति को व्यवस्थित करने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलायें. विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि वे कृषि कार्य को लेकर किसानों के बिजली कनेक्शन से जुड़े लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें, ताकि उन्हें सिंचाई कार्य में कोई कठिनाई न हो. साथ ही सर्पदंश के वैक्सीन सभी अस्पतालों में उपलब्ध रखने, पशु चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं किसी भी टोले-मोहल्ले में पेयजल संकट न हो, इसके लिए सभी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में कार्य करने के लिए कहा. बैठक में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शमीम अख्तर, एसडीओ शशांक राज, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ प्रेमनाथ झा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार झा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, तीन प्रखंडों के सीओ सहित अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी व भाजपा के जिलाध्यक्ष विनय पासवान उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें