सिंहवाड़ा. कटासा गांव में दुकान में घुसकर मारपीट एवं लूटपाट कर जख्मी करने को लेकर दुकानदार रामविलास भगत ने सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराई है. इसमें सिंहवाड़ा निवासी राजन महतो, दीपक महतो, शंभू महतो एवं अजय महतो को नामजद किया गया है. कहा है कि शाम में दुकान बंद करते समय एकाएक सभी आरोपित दुकान पर पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी. जब बचाने के लिए उनकी पत्नी सुंदरी देवी, लड़का विनोद कुमार आया, तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया. जख्मियों का इलाज सिंहवाड़ा सीएचसी में किया गया. एफआइआर में लूटपाट का भी आरोप लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें