Darbhanga : दुकान में घुसकर मारपीट एवं लूटपाट, प्राथमिकी

कटासा गांव में दुकान में घुसकर मारपीट एवं लूटपाट कर जख्मी करने को लेकर दुकानदार रामविलास भगत ने सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराई है.

By SATISH KUMAR | July 11, 2025 6:27 PM
an image

सिंहवाड़ा. कटासा गांव में दुकान में घुसकर मारपीट एवं लूटपाट कर जख्मी करने को लेकर दुकानदार रामविलास भगत ने सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराई है. इसमें सिंहवाड़ा निवासी राजन महतो, दीपक महतो, शंभू महतो एवं अजय महतो को नामजद किया गया है. कहा है कि शाम में दुकान बंद करते समय एकाएक सभी आरोपित दुकान पर पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी. जब बचाने के लिए उनकी पत्नी सुंदरी देवी, लड़का विनोद कुमार आया, तो हमलावरों ने उसे भी पीट दिया. जख्मियों का इलाज सिंहवाड़ा सीएचसी में किया गया. एफआइआर में लूटपाट का भी आरोप लगाया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version