Dabhanga News: रात में कचरा उठाव के बाद भी सुबह में नहीं दिखता आदर्श नजारा

Dabhanga News:रात्रि साफ-सफाई व कचरा उठाव से अहले सुबह काफी हद तक सड़क और कचरा प्वाइंट साफ-सुथरा नजर आ रहा है.

By PRABHAT KUMAR | July 13, 2025 7:07 PM
feature

Dabhanga News: दरभंगा. रात्रि साफ-सफाई व कचरा उठाव से अहले सुबह काफी हद तक सड़क और कचरा प्वाइंट साफ-सुथरा नजर आ रहा है. पौ फटने से पहले आवागमन करने वाले सहज महसूस करते हैं, बावजूद दिवाकाल की शुरुआत लोगों को कचरे के अंबार व ओवर लोडेड कचरा वाहनों से होता है. कचरा के अधिकता के कारण रात में हो रही सफाई का असर कम नजर आता है. रात्रि सफाई के लिए नगर निगम प्रशासन ने 66 मजदूरों को काम पर लगा रखा है. इसमें से तीन मजदूरों को रात्रि नाला सफाई के लिए सुपर शक्कर मशीन पर तैनात कर रखा है.

इन मार्गों में होती रात्रि सफाई

उपलब्ध वाहन

रात्रि सफाई के लिए निगम प्रशासन ने वाहनों को भी एक तरह से चिन्हित कर रखा है. इस काम में दो कांपेक्टर, दो टीपर, दो रोबोट जेसीबी को लगाया गया है, जिनसे काम होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version