Dabhanga News: दरभंगा. रात्रि साफ-सफाई व कचरा उठाव से अहले सुबह काफी हद तक सड़क और कचरा प्वाइंट साफ-सुथरा नजर आ रहा है. पौ फटने से पहले आवागमन करने वाले सहज महसूस करते हैं, बावजूद दिवाकाल की शुरुआत लोगों को कचरे के अंबार व ओवर लोडेड कचरा वाहनों से होता है. कचरा के अधिकता के कारण रात में हो रही सफाई का असर कम नजर आता है. रात्रि सफाई के लिए नगर निगम प्रशासन ने 66 मजदूरों को काम पर लगा रखा है. इसमें से तीन मजदूरों को रात्रि नाला सफाई के लिए सुपर शक्कर मशीन पर तैनात कर रखा है.
संबंधित खबर
और खबरें