Darbhanga : दो वर्ष बाद भी विद्यालय का चाहरदीवारी अधूरा

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बा-बिजुलिया में गत दो वर्षों से चल रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है.

By DIGVIJAY SINGH | May 20, 2025 9:18 PM
feature

Darbhanga : बिरौल. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बा-बिजुलिया में गत दो वर्षों से चल रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है. इससे विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं विद्यालय प्रशासन ने उपविकास आयुक्त को पत्र भेजकर तत्काल चहारदीवारी निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है. डीडीसी को भेजे गये पत्र में विद्यालय के एचएम प्रमोद यादव ने कहा है कि जिला परिषद द्वारा विद्यालय परिसर में चहारदीवारी का निर्माण कार्य लगभग दो वर्ष पूर्व आरंभ किया गया था. अभी तक विद्यालय के उत्तर व दक्षिणी हिस्से में दीवार का निर्माण पूर्ण हुआ है. वहीं पूर्वी, पश्चिमी व उत्तरी भाग का कार्य अधूरा है. विशेष रूप से पश्चिमी व उत्तरी दिशा में निर्माणाधीन द्वार सड़क की ओर खुला हुआ है, जिससे छात्रों के लिए गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अधूरी चहारदीवारी के कारण विद्यालय भवन की सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. बाहरी तत्वों का आवागमन बने रहने से शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है. छात्र भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. विद्यालय प्रशासन ने उपविकास आयुक्त से शीघ्र हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग की है, ताकि छात्रों को सुरक्षित व सुविधाजनक शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version