Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडलीय सभागार में आयुक्त कौशल किशोर ने तीनों जिले के अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता एवं सीओ के साथ योजनाओं की समीक्षा की. नीलाम पत्र से संबंधित लंबित वाद की समीक्षा में पाया गया कि समस्तीपुर जिले में संबंधित अधिक मामला लंबित है. आयुक्त ने तीनों अपर समाहर्त्ता को नीलाम पत्र से संबंधित लंबित वाद को प्राथमिकता के साथ अगले 15 दिनों में निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि उनके द्वारा अगले सप्ताह एडीएम कोर्ट समस्तीपुर का निरीक्षण किया जाएगा. इससे पूर्व सभी लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें. विभिन्न राजस्व न्यायालय में वर्ष 2023-24 के सभी लंबित वादों को अगली बैठक से पूर्व पूर्ण करने का निर्देश सभी एडीएम को दिया.
संबंधित खबर
और खबरें