Darbhanga: दर्जनभर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण, वेतन रोका

स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने जिले के एक दर्जन बीइओ से स्पष्टीकरण तलब किया है. स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक वेतन भुगतान रोक दिया है.

By RANJEET THAKUR | August 1, 2025 8:42 PM
an image

दरभंगा. स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने जिले के एक दर्जन बीइओ से स्पष्टीकरण तलब किया है. स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक वेतन भुगतान रोक दिया है. यह कार्रवाई विभिन्न कोटि के शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए समय पर वेतन विवरणी उपलब्ध नहीं कराने को लेकर की गयी है. बहादुरपुर, तारडीह, किरतपुर, केवटी, जाले एवं बिरौल को छोड़ अन्य प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर यह कार्रवाई की गई है. डीपीओ ने कहा है कि प्रत्येक महीने की 25 तारीख तक वेतन विवरणी अचूक रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश है. बावजूद एक अगस्त तक एक दर्जन प्रखंडों से वेतन विवरणी अप्राप्त है. यह कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना है. कहा है कि निदेशालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षकों के वेतन भुगतान के संदर्भ में समीक्षा की जाती है एवं लंबित वेतन रहने पर अधोहस्ताक्षरी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है. स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है कि किस परिस्थिति में उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना कर वेतन विवरणी उपलब्धि नहीं करायी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version