Darbhanga : बीएलओ प्रशिक्षण से अनुपस्थित आधे दर्जन शिक्षक- सेविका से स्पष्टीकरण

नगर निगम सभागार में बीएलओ की शुक्रवार की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले आधे दर्जन शिक्षक एवं आंगनबाड़ी सेविका से स्पष्टीकरण तलब किया गया है.

By RANJEET THAKUR | June 27, 2025 10:53 PM
feature

दरभंगा. नगर निगम सभागार में बीएलओ की शुक्रवार की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले आधे दर्जन शिक्षक एवं आंगनबाड़ी सेविका से स्पष्टीकरण तलब किया गया है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह उपनगर आयुक्त ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों से इस अनुशासनहीनता, कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना का कारण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर समर्पित करने को कहा है. संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध अनुशासनिक एवं प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी है. मध्य विद्यालय बसंतगंज के शिक्षक मनीष रंजन, मध्य विद्यालय मदारपुर के शिक्षक विनोद कुमार साहू एवं शिक्षिका आरती कुमारी तथा प्राथमिक विद्यालय पुरानी मुंसफी की तबस्सुम आरा से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55 की सेविका इंदु कुमारी कर्ण एवं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या सात की सेविका पुनीता सिंह से भी जवाब तलब किया गया है. उपनगर आयुक्त ने कहा है कि एसआइआर कार्यक्रम के तहत 27 जून को नगर निगम में मतदान केंद्र संख्या 181 से 225 तक के बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों की बैठक निर्धारित थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version