Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बीएलओ पर्यवेक्षक पद पर प्रतिनियुक्ति दो हेडमास्टरों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया गया है. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गयी है. इस आशय का आदेश निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने जारी किया है. उन्होंने शहरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 45 से 56 तक के लिए प्राधिकृत बीएलओ सुपरवाइजर मध्य विद्यालय सारा मोहम्मद के प्रधानाध्यापक जितेंद्र चौधरी एवं मतदान केंद्र संख्या 67 से 74 के लिए प्राधिकृत बीएलओ सुपरवाइजर मध्य विद्यालय मथुरापुर कबीरचक के प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार पासवान से विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम में अभिरुचि नहीं लेने काे लेकर स्पष्टीकरण तलब किया है. उनके इस कृत्य को अनुशासनहीनता, कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना बताया है. दोनों हेड मास्टरों पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सदर के प्रतिवेदन पर कार्रवाई की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें