बेनीपुर. प्रेम-प्रसंग में गिरफ्तार बहेड़ा थाना क्षेत्र के उफरदाहा के एक किशोर की मौत बाल सुधार गृह में होने की सूचना परिजन को बहेड़ा पुलिस ने दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से गांव दहल उठा. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किशोर ने बाल सुरक्षा गृह के Darbhanga News: शौचालय में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. वहीं परिजन इसे हत्या मान रहे हैं. मामला क्या है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा. इधर मृतक के मामा मधुबनी जिला के वटलोहिया निवासी जितेंद्र कुमार बाल सुधार गृह में किशोर की हत्या कर दिये जाने का आरोप लगा रहे हैं. विदित हो कि उफरदाहा के रुदल चौपाल के नाबालिग पुत्र दिलखुश चौपाल पर गांव के ही एक व्यक्ति ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए बहेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें दिलखुश सहित उसकी मां सुखिया देवी व दो महिला पर नाबालिग पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया था. बहेड़ा पुलिस ने तत्काल मनीगाछी थाना क्षेत्र के भसौर गांव से लड़का-लड़की को बरामद कर दोनों को न्यायालय में उपस्थित कराया, जहां से लड़का को बेनीपुर जेल भेज दिया गया व लड़की को परिजन के हवाले कर दिया गया. 29 जुलाई तक दिलखुश बेनीपुर उपकारा में रहा. 30 जुलाई को उसे बाल सुधार गृह दरभंगा भेज दिया गया था. इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने कहा कि बेंता थाना से किशोर द्वारा बाल सुधार गृह में आत्महत्या कर लिये जाने की जानकारी दी गयी थी. इसकी सूचना किशोर के परिजनों को दे दी गयी है. शव फिलहाल डीएमसीएच में है, जहां परिजन पहुंच चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें