केवीके के विभिन्न प्रत्यक्षण का किया भ्रमण जाले. कृषि विज्ञान केन्द्र सुखेत, मधुबनी के अध्यक्ष सह वैज्ञानिक डॉ शिशिर कुमार गंगवार के नेतृत्व में जिला के विभिन्न प्रखंड से 40 प्रशिक्षु किसानों का दल शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र पहुंचा. इन किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर ने परिसर में लगे विभिन्न प्रकार के प्रत्यक्षण सिंघाड़ा नर्सरी, मखान की खेती, धान की सीधी बोआई, प्राकृतिक खेती, सब्जी व फलदार बागबानी, पॉली हाउस में नर्सरी के विभिन्न प्रत्यक्षण का भ्रमण कराया. इस दौरान श्रीअन्न (मड़ुआ), सब्जी एवं फलों की वैज्ञानिक खेती से होने वाले लाभों को विस्तार से बताया. वहीं निधि कुमारी कृषि में मशीनीकरण से पोषक तत्व प्रबंधन पर चर्चा की. विभिन्न प्रकार की कृषि यंत्रों के बेहतर उपयोग से फसलों की उत्पादकता को बढ़ाने के बारे में बताया. फसल अवशेष के प्रबंधन व अनाज के भंडारण के बारे में समझाया. प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉ चन्दन कुमार ने फसल चक्र व बाग-बगीचों में दलहन की अंतर्वर्ती फसल लेने से पोषक तत्त्व के प्रबंधन को विस्तार रूप से बताया. उद्यान वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने उद्यान से संबंधित विभिन्न प्रकार के बगीचा में आम, लीची, आंवला, अमरूद तथा पॉलीहाउस, शेड नेट हाउस, एडवांस पॉलीहाउस एवं नर्सरी की विभिन्न यूनिट का भी भ्रमण कराया. उन्होंने उद्यानिकी फसलों में फल, फूल एवं सब्जी वाली फसलों में पोषक तत्त्व प्रबंधन पर विस्तार से बताया. उसके रखरखाव पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की.
संबंधित खबर
और खबरें