Darbhanga : कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सड़क दुर्घटना में जख्मी घनश्याम की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक वर्ष पहले घनश्याम की शादी हुई थी. पति की मौत पर गर्भवती पत्नी सुनीता दहाड़े मार-मारकर रो रही थी. दुनिया में आने से पहले ही उसके होने वाले बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया. बार-बार कह रही थी कि हे भगवान, हमर सुहाग किए छीन लेलौं. हमरासं कोन गलती भेल रह जे हमरा एहन सजा देलौं. उनके करुण क्रंदन से मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो रही थी. बताया जाता है कि सुनीता मायके में थी. पति के सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर पर डीएमसीएच पहुंची, लेकिन उसका सुहाग आखिरकार उजड़ गया. इधर मृतक की मां उषा देवी बार-बार बेहोश हो जाती थी. घनश्याम बुधवार को ट्रैक्टर के लिए गैसपुर पेट्रोल पंप डीजल लाने के लिए जा रहा था, इसी दौरान सतीघाट-हिरणी चौक के बीच सड़क दुघर्टना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इलाज के दौरान देर शाम डीएमसीएच में उसकी मौत हो गयी. यह खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. गुरुवार की शाम घनश्याम का शव गांव पहुंचते ही मां उषा देवी व पत्नी सुनीता देवी का चीत्कार फूट पड़ा. महिलाएं दोनों को संभालने व ढांढ़स बंधाने का प्रयास कर रही थी. एक वर्ष पूर्व ही घनश्याम की शादी हुई थी. पत्नी गर्भवती बतायी गयी है. घनश्याम दो भाई में छोटा था. गुरुवार की शाम गांव के श्मशान घाट में नम आंखों से उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें